ओलंपिक रजत विकेजा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि स्पेनिश टेनिस स्टार कैरोलिना मारिन के बाहर रहने के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप आसान नहीं होगी। सिंधु का मानना है कि महिला एकल खिताब जीतने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि इसमें शीर्ष दस 15 खिलाड़ियों का स्तर समान है। ऐसे में आप यह नहीं मान सकते कि ड्रॉ आसान होगा। चेन युफेइ, हि बिंगजियाओ, सुंग जि ह्यून और रेचानोक इंतानोन सभी बराबरी के स्तर की खिलाड़ी हैं।'
सिंधु ने कहा, 'ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है। इसलिए इसे जीतना आसान नहीं है। हम सभी को अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करना होगा।' इसके बाद कुछ सुपर सीरिज होंगी और फिर ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की तैयारी करनी है ऐसे में हम सभी को फिट और स्वस्थ रहना होगा। वहीं इससे पहले कोच विमल कुमार ने कहा था कि मारिन के नहीं होने से साइना और सिंधु के पास खिताब जीतने का अच्छा अवसर है। सिंधु ने कहा, 'मारिन के घुटने की सर्जरी हुई है। उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगी।'
स्पोर्ट्स
मारिन के बिना भी ऑल इंग्लैंड आसान नहीं : सिंधु