YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी के बैनरों पर लगाई ममता की होर्डिंग

पीएम मोदी के बैनरों पर लगाई ममता की होर्डिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिले और औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रैली के पहले भाजपा द्वारा लगाए गए बैनरों पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की होर्डिंग लगाने का मामला सामने आया है। 
इसे लेकर स्थानीय भाजपा द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने बताया कि दुर्गापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से 50 से 70 मीटर की दूरी पर लगाए गए पीएम मोदी के बैनरों पर सीएम ममता बनर्जी की होर्डिंग्स लगा दी गई हैं। राहुल सिन्हा ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र न के बराबर रह गया है। उन्होंने कहा हमारे कार्यर्ताओं ने जब इसका विरोध किया को उनपर हमला किया गया। 
राहुल सिन्हा ने बताया उन्होंने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और उन्हें विश्वास है कि रविवार को होने वाली पीएम की जनसभा सफल रहेगी। 

Related Posts