प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिले और औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रैली के पहले भाजपा द्वारा लगाए गए बैनरों पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की होर्डिंग लगाने का मामला सामने आया है।
इसे लेकर स्थानीय भाजपा द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने बताया कि दुर्गापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से 50 से 70 मीटर की दूरी पर लगाए गए पीएम मोदी के बैनरों पर सीएम ममता बनर्जी की होर्डिंग्स लगा दी गई हैं। राहुल सिन्हा ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र न के बराबर रह गया है। उन्होंने कहा हमारे कार्यर्ताओं ने जब इसका विरोध किया को उनपर हमला किया गया।
राहुल सिन्हा ने बताया उन्होंने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और उन्हें विश्वास है कि रविवार को होने वाली पीएम की जनसभा सफल रहेगी।
नेशन
पीएम मोदी के बैनरों पर लगाई ममता की होर्डिंग