भीकाजी कामा प्लेस के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
फीस वृद्धि के खिलाफ जेएनयू छात्रों की राष्ट्रपति भवन तक की पदयात्रा शुरू हो गई है। पदयात्रा में हजारों छात्र शामिल हैं। वे फीस बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करना चाहते हैं। इसे रोकने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर पुलिस तैनात थी लेकिन बाद में बैरिकेड खोल दिया है। पुलिस ने बाबा गंगनाथ मार्ग को भी खोल दिया। पुलिस सरोजनी नगर डिपो तक छात्रों को मार्च निकालने की इजाजत दी है। अगर इसके आगे छात्र जाना चाहेंगे तो पुलिस रोकेगी। फिलहाल अभी तक छात्रों का मार्च शांतिपूर्वक चल रहा है। सरोजनी नगर डिपो के पास पुलिस तैनात है। छात्रों को यहीं पर रोका जाना है। पुलिस इनको यहां से आगे नहीं जाने देगी। इसके बाद चौराहे पर और फिर लीला होटल के पास स्थित अंडरपास पर बैरिकेड लगा रखा है। यहां तीन स्तरीय बैरिकेडिंग के अलावा वाटर कैनन भी लगाया गया है। पुलिस ने इन छात्रों को रोकने के दाैरान लाठीचार्ज कर दिया है। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई है। भीकाजी कामा प्लेस के पास पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
रीजनल नार्थ
भीकाजी कामा प्लेस के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज