मुम्बई शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार हो गिरावट आई है। अमेरिका को होने वाले ड्यूटी-फ्री निर्यात पर मिल रही राहत समाप्त होने की आशंका से बाजार में यह गिरावट आई है। इसी के साथ ही भारतीय बाजारों की भी कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स और निफ्टी की मायूसी है हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68 अंक करीब 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 35996 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक तकरीबन 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 10840 के आसपास कारोबार कर रहा है।बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 14593 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 14094 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का तेल गैस इंडेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बैंक शेयरों में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,059 के स्तर पर नजर आ रहा है। कारोबार के दौरान ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.07 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.01 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.70 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में नजर आ रहें हैं।
कारोबार के इस दौरान मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.15 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.23 फीसदी, प्राइवेट बैंक 0.20 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत