दिल्ली सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सारा दोष केंद्र पर थोप देते हैं: महेश गिरी
आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करते हुए आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है कि भारतीय रेल ने दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को रोक दिया है। केजरीवाल सरकार के इन आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री महेश गिरि ने कहा कि दिल्ली सरकार की तो अब आदत सी बन गई है, नए-नए योजनाओं की घोषणा करते हैं और जब इन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं तो अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सारा दोष केंद्र पर थोप देते हैं जबकि केंद्र सरकार ने श्मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजनाश् के लिए कर्नाटक और झारखंड में हुए चुनाव के दौरान ट्रूप मुवमेंट और ठंड के कारण बढ़ते कुहासे के बावजूद भी ट्रेनों को उपलब्ध कराया फिर भी दिल्ली के बुजुर्गों से झूठ बोलकर केजरीवाल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। गिरि ने कहा कि परंपराओं को मानते हुए हर बुजुर्ग नागरिक की मंशा होती है कि वो धार्मिक स्थलों की यात्रा करें और उनकी इसी जनभावना को केजरीवाल सरकार ने ठेस पहुंचाया है और इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए पूर्ण व्यवस्था किए बिना ही बुजुर्ग नागरिकों से झूठा वादा किया और अब इसके लिए केंद्र और भाजपा को दोष दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के लोगों से हर मुद्दे पर झूठ बोला है, चाहे वो बेहतर शिक्षा हो या महिला सुरक्षा। केजरीवाल सरकार ने ना तो दिल्ली को साफ पानी दिया ना साफ हवा, बस खोखले दावे किए। दिल्ली सरकार के 58 महीनों के कार्यकाल में दिल्ली के लोगों ने भी देखा की मुख्यमंत्री केजरीवाल जो कहते हैं वो करते नहीं, अब दिल्ली सरकार का झूठ बेनकाब हो गया है। दिल्ली के लोगों ने अब तय कर लिया है केजरीवाल सरकार के धोखे और झूठे वादों का मुंहतोड़ जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी।