YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

ट्रैक एण्ड ट्रेस सिस्टम को फरवरी तक ‎किया जायेग लागू: योगी

 ट्रैक एण्ड ट्रेस सिस्टम को फरवरी तक ‎किया जायेग लागू: योगी

  ट्रैक एण्ड ट्रेस सिस्टम को फरवरी तक ‎किया जायेग लागू: योगी 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग के तहत राजस्व लक्ष्य त्वरित गति से प्राप्त करने के उद्देश्य से "ट्रैक एण्ड ट्रेस" सिस्टम को फरवरी, 2020 तक लागू करने के निर्देश दिए है। योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के मण्डल स्तरीय अधिकारी अपने मण्डल के जिलों में दौरा कर बिक्री, राजस्व संकलन की स्थिति की प्रत्येक माह समीक्षा करें। इसके सा‎थ ही उन्होंने समीक्षा की रिपोर्ट आबकारी आयुक्त को प्रत्येक माह भेजने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आबकारी विभाग के अधिकारी मुस्तैदी दिखाएंगे तो तस्करी/अवैध गतिविधियां काफी हद तक रोकी जा सकती है। बताया जा रहा है ‎कि  मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर तैनात आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने जिलों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करने और ओवर रेटिंग को चेक करने के निर्देश दिए ‎हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दुकानों पर उस क्षेत्र में बिकने के लिए उपलब्ध करायी गयी सप्लाई ही मौजूद हो। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री हर हाल में रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने मिलावट रोकने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी को जिले, मण्डल तथा मुख्यालय स्तर के सभी अधिकारियों के कार्य एवं दायित्वों के साथ-साथ उनके लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग की जाए और इसकी मासिक रिपोटर् शासन को भेजी जाए। हालां‎कि उन्होंने गत वर्ष के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2019-2020 में नवम्बर तक आबकारी राजस्व की प्राप्ति की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। बता दें ‎कि इस मौके पर आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित, संयुक्त आबकारी आयुक्त तथा मण्डलों में तैनात उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक मौजूद थे।

Related Posts