YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

डीडीए ने ई-वाहनों के लिए 20 फीसदी जगह में होगी पार्किंग

डीडीए ने ई-वाहनों के लिए 20 फीसदी जगह में होगी पार्किंग

डीडीए ने ई-वाहनों के लिए 20 फीसदी जगह में होगी पार्किंग
 दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण व इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए भवन निर्माण उप नियम-2016 में बदलाव किया है। इस संबंध में प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। संशोधित नियम के तहत राजधानी की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों समेत बड़ी सरकारी इमारतों में अब ई वाहनों की पार्किंग के लिए 20 फीसदी स्थान नियत होगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण के सदस्य विजेंद्र गुप्ता के अनुसार बच्चों के क्रेच की सुविधा के लिए प्राधिकरण की ओर से भवन निर्माण उपनियम में परिवर्तन की योजना को भी मंजूरी दे दी है। अब सभी निजी एवं सार्वजनिक भवनों में चाइल्ड केयर रूम बनाए जा सकेंगे। अब तक इसके लिए प्रावधान नहीं था। अब इन भवनों में मां-बच्चों के लिए एक विशेष कमरे का निर्माण किया जाएगा। विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्राधिकरण ने नरेला में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिये बड़ा कदम उठाया है। इस निर्णय से उत्तरी दिल्ली का यह इलाका उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र बन जाएगा। अब यहां पर कालेज और विश्वविद्यालय स्थापित करने का मार्ग साफ हो गया है। डीडीए ने नरेला में डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास 36.6 हेक्टेयर भूमि प्रयोग को वाणिज्यिक से दूसरी श्रेणियों में परिवर्तित करने की अनुमति दे दी गई है। इससे कई शैक्षणिक संस्थानों को फायदा मिलेगा।
 

Related Posts