देश में ई-वाहनों की दूसरी प्रदर्शनी ‘ ई-व्हीकल शो’ का आयोजन दिल्ली में 22 मार्च से शुरू होगा। इस एक्सपो में टाटा, महिंद्रा, काइनेटिक, ओकाया, बॉश और अशोक लीलैंड जैसी प्रमुख कंपनियां अपने ई-वाहन से जुड़े उत्पाद पेश करेंगी। आयोजकों ने अपनी एक विज्ञप्ति में जानकारी दते हुए बताया कि दूसरी ई-वाहन एक्सपो का आयोजन दिल्ली के ओखला स्थित एनएसआईसी प्रदर्शनी परिसर में 22 से 24 मार्च तक होगा। इस एक्सपो का आयोजन बीवी टेक एक्सपो इंडिया एक्सपो कर रही है।
ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हाल ही में ‘फेम योजना’ के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। इसका लक्ष्य देश की ईंधन आयात निर्भरता और प्रदूषण की समस्या को कम करना है। जग्गी ने कहा कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जागरूक करना है। साथ-साथ, लोगों को ई-रिक्शा, ई-बाइक, ई-ऑटो जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से व्यवसाय बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ना एवं बढ़ाना है। जग्गी ने बताया कि ई-वाहन विनिर्माताओं का संघ ‘सोसाइटी ऑफ मैनुफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इस एक्सपो के आयोजन में सहयोग कर रहा है। कंपनी में परियोजना प्रबंधक अनुप्रीत सिंह जग्गी ने कहा,‘‘ इस एक्सपो में टाटा, महिंद्रा, काइनेटिक, ओकाया, अशोक लीलैंड, बॉश, एस्सेल, इंडियन ऑयल, जी ग्रुप समेत कई अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकी और बेहतर बैटरी प्रौद्योगिकी पेश करेंगी। वहीं कई कंपनियां अपने नए उत्पाद भी लेकर आएंगी।’’
नेशन
दिल्ली में 22 मार्च से दूसरा ई-वाहन एक्सपो - ओखला स्थित एनएसआईसी प्रदर्शनी परिसर में 22 से 24 मार्च तक