बॉलीवुड की टॉप हस्तियों ने ज़ोया और रीमा की 'टाइगर बेबी फिल्म्स' का इंस्टाग्राम पर किया अनोखे तरीके से स्वागत!
मुंबई अनुभवी निर्देशक जोया अख्तर और रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस 'टाइगर बेबी फिल्म्स' का इंस्टाग्राम पर बेहद कूल अंदाज़ में स्वागत किया गया है। इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर उनका स्वागत करते हुए, तमाम टॉप हस्तियां जो ज़ोया अख्तर और रीमा कागती के साथ काम का रिश्ता साझा करते है या उनके साथ अच्छी दोस्ती है, उन्होंने टाइगर बेबी के लोगो के एकीकरण के साथ अपनी एक प्रतिष्ठित तस्वीर अपलोड की हैं। रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान काटर, गौरी खान, अनिल कपूर, रीमा कागती, कोंकणा सेन शर्मा, अभय देओल जैसी तमाम हस्तियां टाइगर के सिर के साथ नजर आ रहीं हैं। इनके अलावा, मेड इन हेवन फेम अर्जुन माथुर और सोभिता धुलिपाला, गली बॉय फेम रैपर नेज़ी जैसी अन्य हस्तियों ने भी ज़ोया अख्तर के टाइगर बेबी फिल्म्स का इंस्टाग्राम पर स्वागत किया है। इससे पहले, आज दिन की शुरुआत में, ज़ोया और रीमा दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की थी जिसमें खुद के चेहरे को टाइगर के सिर से रिप्लेस किया गया है। जिसके बाद, इंस्टाग्राम पर अब तक का सबसे अनूठा स्वागत देखने मिला। अगर आप इन टॉप स्टार्स को फॉलो करते हैं, और जब आप अपना इंस्टा फीड खोलेंगे, तो आपको टाइगर बेबी का चेहरा देखने मिलेगा। प्रोडक्शन हाउस 'टाइगर बेबी' व्यवसाय में अधिक पुराना नहीं है, लेकिन अपने दमदार काम के साथ खूब वाहवाही बटोर चुका है। फिर चाहे, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब श्रृंखला में से एक, मेड इन हेवन में उनका काम हो या फिर ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि पाने वाली फ़िल्म 'गली बॉय', टाइगर बेबी ने हर प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। जोया अख्तर और रीमा कागती ऐसी दो महिलाएं हैं जिन्हें हम पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बॉलीवुड की टॉप हस्तियों ने ज़ोया और रीमा की 'टाइगर बेबी फिल्म्स' का इंस्टाग्राम पर किया अनोखे तरीके से स्वागत!