आयशा श्रॉफ ने शेयर की बेटे टाइगर के साथ अपनी तस्वीर
ऐक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अक्सर अपनी फिट बॉडी के फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं। वहीं, अब उनकी मां आयशा श्रॉफ ने अपने उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। बता दें कि वह इस तस्वीर में टाइगर श्रॉफ की गोद में बैठीं दिखाई दे रही हैं। जिसमें देखा जा रहा हैं कि मां और बेटा मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही आयशा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, कि यह मेरा बेटा टाइगर श्रॉफ ही कर सकता है, उसे मेरी गोद में होना चाहिए और मैं यहा उसकी गोद में बैठी हूं।" बता दें कि टाइगर श्रॉफ डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म "बागी 3" में नजर आने वाले हैं। हालांकि इससे पहले वह "बागी" और "बागी 2" में अपने अभिनय और काम का लोहा मनवा चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
आयशा श्रॉफ ने शेयर की बेटे टाइगर के साथ अपनी तस्वीर