इम्तियाज की फिल्म पर कार्तिक ने री-शूट करने से किया इनकार
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा हुई। बता दें कि दोनों के लिंकअप की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म "लव आज कल" के सीक्वल की शूटिंग से हुई थी। इस दौरान सेट से दोनों की कई तस्वीरें और विडियोज सामने आए थे और उन्हें एकसाथ अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जाने लगा था। हालांकि, बीते दिनों सूचना मिली कि अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है और वे अलग हो गए हैं। दरअसल दोनों अब एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं और पिछली चीजों पर बात नहीं करना चाह रहे हैं। इतना ही नही, बताया गया कि कार्तिक ने फिल्म के एक सीन को री-शूट करने तक से इनकार कर दिया है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सारा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इम्तियाज की फिल्म को कुछ पैचवर्क की जरूरत है लेकिन कार्तिक ने इस पर काम करने से इनकार कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की है कि अगर बहुत जरूरी सीन न हो तो उसे अवॉइड ही करें। वहीं वर्क फ्रंट पर कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म "पति पत्नी और वो" को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उनके पास अब कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स हैं जिनमें "भूल भुलैया 2" और "दोस्ताना 2" शामिल हैं। वहीं, सारा अब डेविड धवन की "कुली नं. 1" में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में वह ऐक्टर वरुण धवन के ऑपोजिट दिखाई देंगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
इम्तियाज की फिल्म पर कार्तिक ने री-शूट करने से किया इनकार