एक्शन-रोमांच से भरपूर फिल्म वंडर वुमन-1984 का ट्रेलर रिलीज
फिल्म वंडर वुमन-1984 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। डीसी कॉमिक के मशहूर सुपरहीरो कैरेक्टर वंडर वुमन पर बनीं 'वंडर वुमन 1984' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शन और एनर्जी से भरपूर फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट भर देगा। ट्रेलर में डायना प्रिंस या कहें वंडर वुमन अपनी सुपरपावर से दुश्मनों से टक्कर लेती नजर आएंगी। इसमें वंडर वुमन एक नई शुरूआत करने वाली हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें एक बार फिर अपनी पावर्स का इस्तेमाल लोगों को बचाने के लिए वंडर वुमन बनकर करना पड़ता है। 1984 के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म में वर्तमान और भविष्य का मेल देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, एनर्जी के अलावा रोमांच का भी डोज है। बता दें वंडर वुमन 1984, 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है। फिल्म को हिंदी ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया था। इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया था। वंडर वुमन 1984 से पहले यह किरदार बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस, जस्टिस लीग में नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में गाल गैडोट ने वंडर वुमन का किरदार निभाया है। उनके अलावा इसमें विग, पेड्रो पास्कल और क्रिस पाइन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
एक्शन-रोमांच से भरपूर फिल्म वंडर वुमन-1984 का ट्रेलर रिलीज