YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल में हस्तक्षेप की कोई योजना नहीं : आईसीसी

आईपीएल में हस्तक्षेप की कोई योजना नहीं : आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईपीएल के संचालन में हस्तक्षेप करने की खबरों को आधारहीन बताते हुए कहा कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है। इसकी जगह आईसीसी की योजना दुनिया भर की लीग के लिए नियमों का मसौदा तैयार करते समय आईपीएल को एक बेहतरीन मापदंड मानने की है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, ‘भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आई है कि आईसीसी आईपीएल में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं। ऐसी कोई बात नहीं है।’ एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईपीएल के नीतिगत मामलों में आईसीसी भी अपनी बात रखना चाहती है जिसे लीग पर नियंत्रण बनाने का प्रयास माना गया। उन्होंने कहा, ‘कार्यकारी अधिकारियों की समिति (सीईसी) और आईसीसी बोर्ड ने  पिछले दिनों में सलाह दी थी कि खेल की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लंबे समय तक बने रहने के लिए कार्यकारी समूह के नेतृत्व में नियमावली तैयार की जाए।’ रिचर्ड्सन ने आईपीएल के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ढांचा अनुकरणीय है। उन्होंने कहा, ‘यह खुशकिस्मती है कि अभी आईपीएल सहित कुछ शानदार टी20 लीग चल रहे हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर संचालन के लिए मापदंड तय किए हैं और यह कार्यकारी समूह जब नियमों का मसौदा तैयार करेगा तो वह इन मापदंडों पर गौर करेगा। 

Related Posts