दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर अगामी विश्व कप के बाद एकदिवीसय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ताहिर ने हालांकि कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे। 40 साल की उम्र के होने जा रहे ताहिर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे। ताहिर ने कहा कि वह विश्व कप के बाद फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में अपने भविष्य की पुनर्समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं। मैंने विश्व कप में अपना एकदिवसीय करियर समाप्त करने का फैसला किया है और इसलिए मेरा तब तक का अनुबंध है। इसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझे दुनिया भर के विभिन्न लीग में खेलने की अनुमति दे दी है पर मैं दक्षिण अफ्रीका के लिये टी20 क्रिकेट खेलना चाहूंगा।’ ताहिर ने 95 एकदिवसीय में 156 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज ने इससे पहले 2011 और 2015 विश्व कप में भी खेला था।