YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

युवा तेज गेंदबाज ने बताया कैसे सहायता करते हैं धोनी, कोहली

युवा तेज गेंदबाज ने बताया कैसे सहायता करते हैं धोनी, कोहली

युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि अभ्यास सेशन के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली युवा खिलाड़ियों की पूरी सहायता करते हैं। सिराज धोनी और कोहली के तरीके से बेहद प्रभावित हैं और इसकी मुख्य वजह खिलाड़ियों से बेहतर तालमेल और सही प्रबंधन को मानते हैं। सिराज ने एक कहा, ' कोहली और धोनी व्यक्तिगत रूप से सभी गेंदबाजों के साथ समय बिताते हैं। उन्होंने कहा, ट्रेंनिंग सेशन में दोनों युवा खिलाड़ियों को अहम सलाह देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन करने का भी प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि गेदबाजी कोच भारत अरुण और मुख्य कोच रवि शास्त्री के इनपुट भी बहुत अच्छे होते हैं।
सिराज ने कहा कि मुझे नेट्स में वैसी गेंदबाजी करने के लिए कहा गया जैसी मैं मैच के दौरान करूंगा। इससे मुझे अपना ध्यान केन्द्रित करने में काफी मदद मिली। मुझे ज्यादा प्रयोग ना करने के लिए भी निर्देश दिए गए और कहा कि जितना मुमकिन हो सके एक लेंथ में गेंदबाजी करूं।' सिराज ने 2017 में पदार्पण किया था जिसके बाद से ही उन्हें कई बार टीम में खेलने के लिए जगह मिल चुकी है। हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह की जगह एकदिवसीय मैच में मौका दिया गया था। इतना ही नहीं सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

Related Posts