YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के दो गैलेक्सी ए71 और ए51 स्मार्टफोन लॉन्च किए 

सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के दो गैलेक्सी ए71 और ए51 स्मार्टफोन लॉन्च किए 

सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के दो गैलेक्सी ए71 और ए51 स्मार्टफोन लॉन्च किए 
 प्रतिष्ठित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 और गैलेक्सी ए51 को बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी का इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। साथ ही साउथ कोरियन कंपनी ने रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप और बैंक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग भी दी है। गैलेक्सी ए51 को गैलेक्सी ए50 के अपग्रेड और गैलेक्सी ए71 को गैलेक्सी ए70 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कीमत वियतनाम में 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए वीएनडी 7,990,000 (लगभग 24,500 रुपये) रखी गई है। ग्राहक इसे प्रिज्म क्रश ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फिलहाल वियतनाम के अलावा दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है। वियतनाम में केवल एक स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम और 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होंगे। फिलहाल सैमसंग ने गैलेक्सी ए71 की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी प्रिज्म क्रश ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है और ये 6जीबी/8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल-एटडी+ (1080 गुणा 2400 पिक्सल) सुपर एएमओएलईडी इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8जीबी तक रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48एमपी प्राइमरी कैमरा, 12एमपी सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5एमपी मैक्रो कैमरा और 5एमपी डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 32एमपी का कैमरा दिया गया है।
इसकी इंटरनल मेमोरी 128जीबी की है, जिसे कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और इसकी बैटरी 4,000एमएएच की है। साथ ही यहां 15वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-एचडीप्लस (1080 गुणा 2400 पिक्सल) सुपर एमोल्ड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6जीबी/8जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64एमपी प्राइमरी कैमरा, 12एमपी सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5एमपी मैक्रो कैमरा और 5एमपी डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां भी 32एमपी का ही कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128जीबी तक है। इसके कार्ड की मदद से बढ़ाकर 512जीबी तक किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आता है। इसकी बैटरी 4,500एमएएच की है और इसमें 12वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Related Posts