अक्षय ने ट्विंकल को गिफ्ट किए प्याज के ईयररिंग्स
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुडन्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह द कपिल शर्मा शो में भी जाएंगे। शो के लिए अक्षय ने शूट कर लिया है। कपिल शर्मा शो के सेट से जब अक्षय घर लौटे तो वह अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल गिफ्ट लेकर गए और यह गिफ्ट ट्विंकल खन्ना को बहुत पसंद आया। इस गिफ्ट में कुछ और नहीं बल्कि प्याज के ईयररिंग्स थे। ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर प्यार के ईयररिंग्स की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म करके वापस आए और कहा, "वो लोग करीना को ये ईयरिरंग्स दिखा रहे थे। तो मुझे नहीं लगा कि वो इससे ज्यादा इंप्रेस हुईं, लेकिन मुझे लगा कि तुम इन्हें देखकर काफी एन्जॉय करोगी। इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया।" कई बार छोटी-छोटी सी चीजें भी आपका दिल छू लेती हैं। सोशल मीडिया पर प्याज के ईयररिंग की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि प्याज के बढ़ते दाम इन दिनों चर्चा का विषय हैं। संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इसी की चर्चा है। वहीं फिल्म गुड न्यूज की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म 27 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गुड न्यूज सरोगेसी के विषय पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अक्षय ने ट्विंकल को गिफ्ट किए प्याज के ईयररिंग्स