YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा ने मिलाया हाथ 

 बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा ने मिलाया हाथ 

 बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा ने मिलाया हाथ 
संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर साथ मिलकर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मूवी को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करने वाले है। फिल्म की ऑफिशियल घोषणा हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। टवीट कर जानकारी दी कि संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिषेक कपूर को दी गई है। ये फिल्म भारत के जवानों के लिए ट्रिब्यूट होगी।
एयर स्ट्राइक पर बनने वाली ये दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म में विवेक ओबेरॉय बनने वाले है। 2020 में विवेक की फिल्म रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू और कश्मीर, दिल्ली और आगरा लोकेशन तय हैं। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की मौत का बदला लिया था। ये हमला 14 फरवरी को हुआ था। इसके बाद भारतीय सेना ने 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की।इसमें करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
 

Related Posts