YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

पोर्श केयैन कूप ने भारत में उतारी 1.31 करोड़ की लग्जरी कार

पोर्श केयैन कूप ने भारत में उतारी 1.31 करोड़ की लग्जरी कार

पोर्श केयैन कूप ने भारत में उतारी 1.31 करोड़ की लग्जरी कार
 लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारत में अपनी नई कार केयैन कूप को बिक्री के लिए उतार दिया है। यह कूप एसयूवी दो वर्जन- केयैन कूप और केयैन टर्बो कूप के रूप में लांच की गई है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.31 करोड़ और 1.97 करोड़ रुपये है। भारत में पोर्श केयैन कूप को सीबीयू यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। पोर्श केयैन कूप की स्टाइलिंग स्टैंडर्ड केयैन से मिलती-जुलती है। दोनों कारों में फ्रंट में पोर्श की सिग्नेचर 4-डॉट एलईडी डीआरएल और पीछे की तरफ बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर एक तरफ से दूसरी तरफ तक लंबी टेललाइट है। हालांकि, स्लोपिंग रूफलाइन और 20-इंच के अलग अलॉय वील्ज नई कूप एसयूवी को स्टैंडर्ड केयैन से अलग बनाते हैं। कूप केयैन स्लोपिंग रूफलाइन के चलते स्टैंडर्ड केयैन के मुकाबले 43एमएम छोटी, लेकिन पीछे की तरफ से 18एमएम चौड़ी है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें कंपनी की पनामेरा और केयैन कारों जैसा डैशबोर्ड लेआउट है। कार में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, एसी और ऑडियो कंट्रोल्स के लिए फेदर-टच बटन और 3-स्पोक स्टीयरिंग वील हैं। इस नई कूप एसयूवी में कल्कंटारा रूफलाइन और पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।
पोर्श की इस नई एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलैम्प, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-तरफ अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं, स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8-एयरबैग्स, शोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट असिस्ट फीचर दिए गए हैं। पोर्श केयैन कूप के बेस मॉडल में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, वी6 पेट्रोल इंजन है, जो 340एचपी की पावर और 450एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप मॉडल, यानी केयैन टर्बो कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है, जो 550एचपी की पावर और 770एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड, टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। 
 

Related Posts