YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

फोन चालू रखने के लिए वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के ग्राहकों को करना होगा मिनिमम रिचार्ज 

फोन चालू रखने के लिए वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के ग्राहकों को करना होगा मिनिमम रिचार्ज 

फोन चालू रखने के लिए वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के ग्राहकों को करना होगा मिनिमम रिचार्ज 
 जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने हाल में अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली, दोनों कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया। जियो अपने यूजर्स से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के 6 पैसे प्रति मिनट ले रहा है। हालांकि,एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए बुरी खबर यह है कि प्रीपेड प्लान महंगे करने के बावजूद इन कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज की पॉलिसी को खत्म नहीं किया है। इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को अपने प्रीपेड नंबर सक्रिय रखने के लिए हर महीने जरूरी रिचार्ज करना होगा। इस प्राइस रिवीजन के बाद मोबाइल नंबर चालू रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज घटकर 23 रुपये (वोडाफोन आइडिया के मामले में 24 रुपये) का हो गया है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने 20,30 रुपये के एंट्री लेवल टॉक टाइम प्लान रिलांच किए हैं। 2 टेलिकॉम कंपनियों ने अक्टूबर 2018 में मिनिमम रिचार्ज पॉलिसी पेश करने का फैसला किया था। इस फैसले के तहत, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए हर महीने मिनिमम रिचार्ज कराना जरूरी है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करता हैं तब रिचार्ज खत्म होने के 7 दिन बाद उनके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स नहीं आएंगी। 


 

Related Posts