YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

रॉयल एनफील्ड लवर्स ने इंटरसेप्टर 650 को दिया क्रिएटिव टच 

रॉयल एनफील्ड लवर्स ने इंटरसेप्टर 650 को दिया क्रिएटिव टच 

रॉयल एनफील्ड लवर्स ने इंटरसेप्टर 650 को दिया क्रिएटिव टच 
रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक इंटरसेप्टर 650 बाजार में उपलब्ध अट्रैक्टिव लुक वाली क्लासिक मोटरसाइकल में से एक है। कई रॉयल एनफील्ड लवर्स ने इंटरसेप्टर 650 को मॉडिफाई कराकर इस अपना पर्सनल क्रिएटिव टच दिया है। अभी मॉडिफाइड इंटरसेप्टर 650 बाइक हाल में गोवा में हुए रॉयल एनफील्ड राइडर मानिया में देखने को मिली। इस 'नीलकंठ' नाम दिया गया है। बाइक को मॉडिफाई करने में 16 लाख खर्च किए गए हैं। दिल्ली की टीएनटी मोटरसाइकल्स ने इंटरसेप्टर 650 को मॉडिफाई करके 'नीलकंठ' बनाया है। इसका लुक बैगर बाइक की तरह है। बाइक में बड़े सैडल बैग, बड़ा फ्रंट वील और ब्राइट कलर दिए गए हैं। सामने की तरफ रेक्टैंग्युलर हेडलैम्प के साथ एक काउल दिया गया है, जो हार्ली-डेविडसन की हाई-एंड मोटरसाइकल्स की तरह दिखता है। नीलकंठ इंटरसेप्टर 650 को ब्राइट ब्लू शेड में पेंट किया गया है। इसमें 23 इंच का अलॉय वील है। बाइक के साइड प्रोफाइल में काफी क्रोम इस्तेमाल हुआ है। साइड में इसका 'नीलकंठ' नाम भी लिखा गया है। बाइक का रियर फुट रेस्ट फोल्डेबल है। फ्रंट फुट बोर्ड आरई फैक्ट्री फिनिश के साथ कस्टमाइज किया गया है। इस मॉडिफाइड बाइक में दोनों तरफ दो स्टोरेज कम्पार्टमेंट हैं। बाइक में पीछे की तरफ दिए गए दो स्टाइलिश एग्जॉस्ट होल और क्रोम एलिमेंट्स इसके प्रीमियम लुक को बढ़ाते हैं। खास बात यह है कि बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को अजस्ट करने के लिए पुश बटन दिया गया है।
 

Related Posts