YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

आईएनएफ शस्त्र संधि में रूस की भागीदारी पर पुतिन ने लगाया प्रतिबंध

 आईएनएफ शस्त्र संधि में रूस की भागीदारी पर पुतिन ने लगाया प्रतिबंध

आईएनएफ शस्त्र संधि को लेकर रूस ने अपना रवैया साफ करते हुए इसे बैन कर दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को आईएनएफ शस्त्र संधि में रूस की भागीदारी पर औपचारिक रूप से रोक लगाने का फैसला किया। अमरीका ने सबसे पहले आईएनएफ संधि से हटने का फैसला किया था। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, पुतिन ने यूएसएसआर और अमरीका के बीच समझौते में रूस की भागीदारी पर रोक लगाने से संबंधित एक आदेश (डिक्री) पर हस्ताक्षर किए है। बयान में कहा गया है, ‘संधि के तहत अमरीका के अपने दायित्वों का उल्लंघन’ किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। रूस और अमरीका ने एक दूसरे पर 1987 में अमरीका और पूर्व सोवियत संघ के बीच संपन्न हुए मध्यवर्ती दूरी की परमाणु बल संधि के उल्लंघन के आरोप लगाए है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि वाशिंगटन छह महीनों के भीतर समझौते से वापस हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा। 

Related Posts