YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

घर में भोजन करने से खाने की बरबादी होती है कम  

घर में भोजन करने से खाने की बरबादी होती है कम  

घर में भोजन करने से खाने की बरबादी होती है कम  
एक शोध में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि घर में भोजन करने से खाने की बरबादी कम होती है। घर का बना खाना स्वाद और सेहत से भरपूर होता है। अमेरिकी की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए शोध में कहा गया है कि घर में खाने की अपेक्षा बाहर खाना खाते समय ज्यादातर लोग खाने की अधिक बरबादी करते हैं। विशेषज्ञों ने अध्ययन के दौरान देखा कि खुद खाना लेने पर लोगों कम खाना बरबाद किया। इस दौरान उनकी प्लेट में महज तीन फीसदी भोजना छूटा था। इसके विपरीत रेस्तरां में परोसे खाने में तकरीबन 40 फीसदी तक भोजन प्लेट में छोड़ दिया जाता है। दूसरी या तीसरी बार लेने वाले खाने की अधिक बरबादी करते हैं। ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के ब्रायन रो ने कहा कि खाने की बरबादी कम करने की मुहिम के तहत यह शोध किया गया था। रो का कहना है कि इसके लिए जरूरी है कि जहां तक हो सके घर में खाना खाने की कोशिश की जाए। अपनी तरह का यह पहला शोध प्लस वन पत्रिका में हाल ही में प्रकाशित हुआ है। इसमें लोगों के रोजाना के खानपान और उस दौरान होने वाली बरबादी पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

Related Posts