क्षतिग्रस्त दिमाग के उपचार में कारगर है यह पद्धति
मस्तिष्क पर लगने वाले आघात की स्थिति में दिमाग को भारी क्षति पहुंचती है। विशेषज्ञों ने मस्तिष्क पर चोट के उपचार का एक नया तरीका ईजाद करने का दावा किया है। इस उपचार से दिमाग को होने वाली क्षति को काफी हद तक काबू किया जा सकता है। अमेरिका में यूनीवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया एंड अगस्ता यूनीवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इलाज की नई पद्धति का विकास किया है। इसे एबी126 नाम दिया गया है। इसमें एक झिल्लीदार गोले में तरल पदार्थ से भरे एक्जोसोम का इस्तेमाल कर उपचार किया जाता है। यह रक्त के प्रवाह में पूरी तरह से समाहित हो जाता है। विशेषज्ञों का दावा है कि इस उपचार से मस्तिष्काघात के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। यह कोशिकाओं से संबंधित थेरेपी से कहीं अधिक भरोसेमंद और बाधारहित उपचार है। आकार में छोटा होने के कारण यह अधिक कारगर है। एक्जोसोम में चुपके से काम करने वाला गुण होता है, जिससे बहुत कम समय में इससे प्रभावी इलाज किया जा सकता है। इसमें इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले तत्व अगर भर दिए जाएंगे तो यह काफी प्रभावी हो जाएगा। एबी126 के प्रभाव को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने एमआरआई स्कैन का सहारा लिया। उन्होंने एक मॉडल में आघात से पहले की तस्वीर, आघात के दौरान और उपचार के बाद ही तस्वीरों का अध्ययन किया।