YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 सोनाक्षी ‎सिन्हा ने ‎किया था ‎फिल्म "दबंग" से बॉ‎लीवुड में डेब्यू

 सोनाक्षी ‎सिन्हा ने ‎किया था ‎फिल्म "दबंग" से बॉ‎लीवुड में डेब्यू

 सोनाक्षी ‎सिन्हा ने ‎किया था ‎फिल्म "दबंग" से बॉ‎लीवुड में डेब्यू
 सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही एक बार फिर रज्जो के किरदार में फिल्म "दबंग 3" में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर दिए एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म को लेकर बात की और उस पल के बारे में भी बताया जब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की आंखों में आंसू आ गए थे। दरअसल,  सोनाक्षी ने बताया कि दूसरे स्टार किड्स जिन्हें पता होता है कि वे इंडस्ट्री में आने वाले हैं, वे पहले से ही डांस, ऐक्टिंग जैसी चीजों की ट्रेनिंग लेते हैं, जिससे कैमरा फेस करने पर उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आती है। हालांकि, उनके साथ ऐसा नहीं था। ले‎किन उन्होंने जब "दबंग" की थी तो उन्हें इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह क्या कर रही हैं। इस पर जब सोनाक्षी से पूछा गया कि उनके डेब्यू पर पिता शत्रुघ्न का क्या रिऐक्शन था तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए इमोशनल पल शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब शत्रुघ्न ने उन्हें स्क्रीन पर देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। हालां‎कि ये आंसू गर्व और बेटी से इमोशनल अटैचमेंट को दिखाते हैं। सोनाक्षी ने यह भी बताया कि पहली फिल्म "दबंग" का ट्रेलर देख उन्हें कई लोगों ने सपॉर्ट शो किया था और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान रानी मुखर्जी ने सलमान खान को कॉल किया था और कहा था कि सोनाक्षी ट्रेलर में ही काफी इम्प्रेसिव लग रही हैं और वह जरूर कामयाब होंगी। बता दें कि, फिल्म "दबंग 3" 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सोनाक्षी और सलमान खान के अलावा सई मांजरेकर भी नजर आने वाली हैं। 

Related Posts