YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

  मेरी पत्नी के कारण ऋतिक रोशन से हो गई थी मुझे नफरत: किच्चा सुदीप 

  मेरी पत्नी के कारण ऋतिक रोशन से हो गई थी मुझे नफरत: किच्चा सुदीप 

  मेरी पत्नी के कारण ऋतिक रोशन से हो गई थी मुझे नफरत: किच्चा सुदीप 
 साउथ सुपर स्टार किच्चा सुदीप दबंग-3 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वहां विलेन के रोल में हैं। मूवी 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म प्रमोशन के दौरान किच्चा ने ऋतिक रोशन से जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कहो ना प्यार है के बाद मुझे जितनी नफरत ऋतिक रोशन से हुई उतनी किसी से नहीं हुई। किच्चा ने कहा, मुझे लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म करूंगा,तब जो पहला व्यक्ति सेट पर रिपोर्ट करेगा, वहां मेरी पत्नी होगी। वहां ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन है। मेरी पत्नी की वजह से मैंने कहो ना प्यार है, जो कि ऋतिक की पहली फिल्म थी उस 10 से ज्यादा बार देखा है। 'किच्चा ने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैं फिल्म देखने नहीं जाऊंगा, तो वहां किसी और के साथ चली जाएगी और वहां लड़की नहीं होगी। तब, मैं गया, बैठा, फिल्म देखी और वापस आ गया। जब मैंने पहली बार फिल्म देखी, तब मुझे बहुत पसंद आई। मुझे ऋतिक बहुत पसंद आए। उनका डांस... लेकिन मैंने इसके बाद कभी किसी से नफरत नहीं की। जब भी ऋतिक डांस कर रहा होता तब वहां मेरा हाथ पकड़ते हुए मुझे पिंच करती और मेरा हाथ पकड़ती और मुझे लगता कि अरे मैं भी एक्टर हूं। कहो ना प्यार है मेरी जिंदगी में एक पेज बन गई। हमने फिल्म की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। 

Related Posts