डीआरडीओ सचिव की बेटी से 10 लाख की लूट
बदमाशों ने चलती ट्रेन में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सचिव सथीश रेड्डी की बेटी के साथ लूटपाट को अंजाम दिया और बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब दस लाख के जेवरात थे। वारदात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने के दौरान हुई। पीडि़ता ग्वालियर से केरल एक्सप्रेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ रही थी। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर मामला दर्ज कर चार घंटे बाद ही एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके फरार सहयोगी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, डीआरडीओ के सचिव सथीश रेड्डी की बेटी स्निग्धा (25) बृहस्पतिवार को ग्वालियर से केरल एक्सप्रेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ रही थी। शाम करीब चार बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही दो बदमाश बोगी में घुस गए और पीडि़ता का बैग लूटकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
लीगल रीजनल नार्थ
डीआरडीओ सचिव की बेटी से 10 लाख की लूट