YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन लीगल

 घुसपैठ नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर 

 घुसपैठ नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर 

 घुसपैठ नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर 
 जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। तलाशी के दौरान उसके पास से माचिस और पानी की बोतल मिली है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह आतंकियों का गाइड होगा जो घुसपैठ कराने में मदद करता होगा। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के बीच घुसपैठिया वीरवार रात 10 बजे सीमा की तरफ  तेजी से बढ़ रहा था। सांबा सेक्टर के मंगुचक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रहे 173वीं वाहिनी बीएसएफ  के जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी। कई बार चेतावनी देते हुए गोलियां चलाई गई लेकिन घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा। इसके बाद गोलीबारी के दौरान उसकी मौत हो गई। बारिश तथा धुंध के बीच जीरो लाइन से उसका शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एलओसी के पहाडी क्षेत्रों में बर्फबारी से रास्ते बंद होने के बाद अब आईबी पर घुसपैठ कराने की कोशिश में है। खुफिया सूत्रों के अनुसार आईबी पर आतंकवादी घुसपैठ के लिए गत कई दिनों से तैयार बैठे हैं। 

Related Posts