गाजीपुर लैंडफिल को ख़त्म करना मेरी प्राथमिकता: गौतम गौतम गंभीर
पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को एक आधुनिक जैविक गैस संयंत्र की स्थापना अपने संसदीय क्षेत्र में करवाई। इस मशीन से प्रतिदिन 5000 किलोग्राम गीले कूड़े का निष्पादन वैज्ञानिक तरीके से होगा। पिछले 6 महीने में गंभीर ने कई कम्पोस्ट और बैलिस्टिक मशीने अपने संसदीय क्षेत्र की अलग अलग जगहों में लगवाई जिनसे कूड़े को सही तरह से नष्ट किया जा सके। उन्होंने ऐसी मशीने ग़ाज़ीपुर के कूड़ा पहाड़ को कम करने के लिए भी लगवाई हैं जिनका असर जनता को देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर गंभीर ने कहा- "हम तेज़ी से एक स्वच्छ पूर्वी दिल्ली की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ बनाना और ग़ाज़ीपुर लैंडफिल को ख़त्म करना मेरी प्राथमिकता है। आने वाले समय में हम ऐसी कई मशीने और उपकरण लगाएंगे जिससे गंदगी और कूड़े की समस्या जल्द से जल्द सुधरे।
रीजनल नार्थ
गाजीपुर लैंडफिल को ख़त्म करना मेरी प्राथमिकता: गौतम गौतम गंभीर