उद्धव ने बदले जयंत पाटील और छगन भुजबल के मंत्रालय
महाराष्ट्र में काफी उठापटक के बाद शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनी। सरकार बनने और मंत्रियों के शपथ लेने के करीब 15 दिन बाद गुरुवार को मंत्रालयों का बंटवारा किया गया। लेकिन मंत्रालयों का बंटवारे के दो दिन बाद ही सीनियर एनसीपी नेताओं जयंत पाटील और छगन भुजबल के मंत्रालयों को बदल दिया गया है। अब जल संसाधन और क्षेत्रीय विकास मंत्रालय जयंत पाटील को दिया गया है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति, अल्पसंख्यक विकास और कल्याण मंत्रालय छगन भुजबल को मिला है।
जयंत पाटील के पास इसके अलावा वित्त मंत्रालय है। उन्हें इसके साथ ही हाउसिंग और मजदूर मंत्रालय भी सौंपा गया है। वहीं,भुजबल को ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और राज्य आबकारी मंत्री बनाया गया है। पहले जल संसाधन मंत्रालय भुजबल को और खाद्य पाटील को दिया गया था। बता दें कि बंटवारे में शिवसेना के पास गृह मंत्रालय, पीडब्ल्यूडी,शहरी विकास, इंडस्ट्री जैसे मंत्रालय मिले हैं, जबकि कांग्रेस को राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, आदि मंत्रालयों का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, एनसीपी को ग्रामीण विकास, जल संसाधन और वित्त मंत्रालय मिला है।
रीजनल वेस्ट
उद्धव ने बदले जयंत पाटील और छगन भुजबल के मंत्रालय