YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जावड़ेकर बोले- देश की जन-भावना के विपरीत बात कर सेना के शौर्य को झुठला रही है कांग्रेस

जावड़ेकर बोले- देश की जन-भावना के विपरीत बात कर सेना के शौर्य को झुठला रही है कांग्रेस

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हवाई स्ट्राइक में ढाई आतंकियों के मारे जाने वाले बयान पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कांग्रेस पर सशस्त्र बलों के शौर्य को कमतर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सेना पर अविश्वास नहीं दर्शाया जाता है। केंद्रीय मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर वायु सेना के हमले में 250 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया था। कांग्रेस ने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री इसका ब्यौरा क्यों नहीं देते। जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा की कांग्रेस को क्या हो गया हैं? देश की जन भावना से एकदम उलट बात करते हैं, सेना की जानकारियों को झुठला रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ऐसा किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता जहां सेना पर ही अविश्वास दर्शाया जाता है। 

Related Posts