5 वर्षीय अमेरिकी फैन से बोले टाइगर मिलने आऊंगा
टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन अभिनीत फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस किया है। बच्चे टाइगर श्रॉफ के जबर्दस्त फैन हैं। टाइगर की एक ऐसी ही पांच वर्षीय फैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टाइगर को आई लव यू बोलती नजर आ रही हैं। टाइगर की यह नन्हीं फैन इंडिया नहीं अमेरिका में रहती है। विडियो में 5 साल की हीवा, टाइगर की फिल्म का एक गाना गाते हुए बोलती है -आई लव यू टाइगर श्रॉफ, आओ मुझसे मिलो। हीवा का यह विडियो उनकी मां ने रिकॉर्ड किया है। टाइगर ने अपनी इस नन्ही फैन को भेजे जवाब में लिखा, यह मेरा अब तक देखा गया बेस्ट वीडियो है। उम्मीद है मैं जल्द ही तुमसे मिलूंगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
5 वर्षीय अमेरिकी फैन से बोले टाइगर मिलने आऊंगा