YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

पाक में टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड सिलेब्रिटी में छठे स्थान पर रहीं सारा अली खान

पाक में टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड सिलेब्रिटी में छठे स्थान पर रहीं सारा अली खान

   पाक में टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड सिलेब्रिटी में छठे स्थान पर रहीं सारा अली खान
 सारा अली खान नई बॉलिवुड सेंसेशन हैं। सारा के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तान में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सिलेब्रिटीज की सूची में सारा अली खान ने छठा स्थान पाया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में और उनके कलाकार काफी लोकप्रिय हैं। 2018 में 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान न सिर्फ बेहतरीन अदाकारी करती हैं, बल्कि फैशन और स्टाइल में भी काफी आगे हैं। इसी वजह से पाकिस्तान के युवाओं के बीच वह बहुत लोकप्रिय हैं। सारा की दूसरी फिल्म 'सिंबा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा अगले साल सारा की कई फिल्में आने वाली हैं। सारा अली खान वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' के रीमेक में काम कर रही हैं। वह 'लव आजकल' के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट नजर आएंगी। सारा अली खान के अलावा भारतीय नागरिकता ले चुके मशहूर सिंगर अदनान सामी को पाकिस्तान में काफी सर्च किया जाता है। गौरतलब है कि कई बार अदनान पाकिस्तानी लोगों द्वारा ट्रोल का शिकार भी बनते हैं। उधर फिल्मों की बात करें, तो 'कबीर सिंह' और 'गली बॉय' ने भी मोस्ट सर्च लिस्ट में पांचवां और दसवां स्थान पाया है। 

Related Posts