दबंग सीरीज की चौथी फिल्म भी लिखी जा चुकी: सलमान खान
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म "दबंग 3" का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने अपनी अगली फिल्म "राधे" की भी घोषणा पहले ही कर चुके हैं जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस बीच सलमान ने "मुंबई मिरर" को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दबंग के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दबंग 3 में यह दिखाया गया है कि आखिर चुलबुल पांडे जैसा है वैसा कैसे बना। हालांकि यह बदला लिए जाने की एक इमोशनल कहानी है। अब जान गये हैं कि कुछ भी परोस दो लोग देखेंगे ही और इनको मालामाल करेंगे। इसीलिये अब फटाफट कहानी लिख रहे हैं। वहीं जब सलमान से अगले सीक्वल "दबंग 4" के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज के समय में जहां फिल्ममेकर्स सीक्वल बनाने में ही स्ट्रगल कर रहे हैं उस दौर में दबंग सीरीज का प्रीक्वल लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम दबंग सीरीज की चौथी फिल्म भी लिख चुकी है। बता दें कि फिल्म "दबंग 3" 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रज्जो के किरदार में नजर आने वाली हैं वहीं सलमान चुलबुल पांडे के कैरेक्टर को दोहराते दिखेंगे। साथ ही इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी डेब्यू करने जा रही हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
दबंग सीरीज की चौथी फिल्म भी लिखी जा चुकी: सलमान खान