YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

विद्या बालन की ‎फिल्म "शकुंतला देवी" 8 मई को होगी रिलीज

विद्या बालन की ‎फिल्म "शकुंतला देवी" 8 मई को होगी रिलीज

विद्या बालन की ‎फिल्म "शकुंतला देवी" 8 मई को होगी रिलीज 
 अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली फिल्म ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म "शकुंतला देवी" की शूटिंग को पूरा किया है। बता दें ‎कि विद्या बालन इस फिल्म से जुड़े कई फोटोज और विडियोज शेयर कर चुकी हैं। इसके साथ ही उनका फिल्म में गेटअप भी सामने आ चुका है। हालां‎कि उन्होंने अब बड़े ही रोचक ढंग से फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। बताया गया ‎कि फिल्म की कहानी दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। उन्होंने विडियो में फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी गणित की तमाम पहेलियां से दर्शकों से पूछी और कहा कि इन्हें सुलझाकर वे खुद से पता लगाए कि फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है। इस क्रम में विद्या बालन ने आगे कहा कि क्या हुआ? कैल्कुलेशन नहीं कर पा रहे? क्या लगा, शकुंतला देवी हूं, ऐसे ही बता दूंगी? चलो, एक बार और कोशिश करते हैं। आखिरकार तमाम पहेलियों का जवाब यह निकला कि फिल्म अगले साल 8 मई को रिलीज हो रही है। बता दें कि शकुंतला देवी की प्रतिभा का तभी पता चल गया जब वह 5 साल की थीं और उस समय उन्होंने उस सवाल का जवाब दिया था जो आमतौर 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए होता है। बता दें ‎कि इस फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है। 

Related Posts