सीएम योगी ने कहा- नागरिकता संशोधन कानून पर शांति बनाए रखें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी के द्वारा कानून का पालन किया जाए। इस राज्य में कायम अमन चैन के माहौल को प्रभावित करने की किसी को अनुमति नहीं हैं। दरअसल, नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन की आग अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गई है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़ , बुलंदशहर, कासगंज समेत आधा दर्जन जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं प्रशासन ने आदेश दिया है कि इन जिलों में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए। वहीं, सहारनपुर, अलीगढ़ और मेरठ में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इसके साथ ही गृह विभाग ने इन जिलों के जिलाधिकारी और एसपी को सतर्क रहने को कहा है। हालांकि इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करते हुए कैंपस के गेट पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदशर्नकारी छात्रों और पुलिस की झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को छात्रों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच दिन के लिए यूनिवर्सिटी को बंद करने का आदेश दिया है।
रीजनल
सीएम योगी ने कहा- नागरिकता संशोधन कानून पर शांति बनाए रखें