करीना संग घाघरा पहन डांस करते दिखे अक्षय
गुड न्यूज के धमाकेदार ट्रेलर और जबरदस्त गानों को रिलीज करने के बाद अब मेकर्स इसके एक और दमदार गाने को रिलीज करने वाले हैं। इस गाने का नाम है लाल घाघरा जिसे अक्षय कुमार और करीना कपूर खान पर फिल्माया गया है। इस गाने को 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस गाने का टीजर शेयर किया, जिसमें वह करीना के साथ घाघरा पहनकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, करलो घाघरा टाइट, बेबो और मैं आ रहे हैं। गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल्स के बारे में है जो बेबी कंसीव करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मेडिकल संबंधी एक गलती के कारण उनकी जिंदगियां बदल जाती हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
करीना संग घाघरा पहन डांस करते दिखे अक्षय