YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जामिया-एएमयू छात्रों के समर्थन में टीआईएसएस छात्रों ने किया कक्षा का बहिष्कार

जामिया-एएमयू छात्रों के समर्थन में टीआईएसएस छात्रों ने किया कक्षा का बहिष्कार

जामिया-एएमयू छात्रों के समर्थन में टीआईएसएस छात्रों ने किया कक्षा का बहिष्कार 
 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जामिया और एएमयू के छात्रों के समर्थन में टीआईएसएस छात्रों ने सोमवार को क्लास और फील्ड वर्क का बहिष्कार किया। छात्रों ने कहा जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और पूर्वोत्तर के कुछ विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की है। इसके विरोध स्वरुप उन्होंने कक्षाओं और फील्ड वर्क के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भी रविवार की रात हिंसा भड़क उठी। जामिया मिलिया छात्रों के विरुद्ध की गई पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एएमयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया। तोड़फोड़ और पथराव के दौरान पुलिस डीआईजी भी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। छात्रों के विरोध को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स को परिसर में तैनात किया गया है। इन विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मुंबई में भी टीआईएसएस छात्रों ने पढ़ाई के बहिष्कार का फैसला किया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनों ने 5 जनवरी तक विश्वविद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। 

Related Posts