मैं भी सावरकर' की टोपी पहन कर विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे फडणवीस
वीर सावरकर को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार से नागपुर में शुरू हुए महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों ने 'मैं भी सावरकर' टोपी पहनी. सोमवार को सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ भजपा के कई विधायक 'मैं भी सावरकर' की टोपी पहनकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. दरअसल, राहुल गांधी ने १४ दिसंबर को दिल्ली रैली के दौरान कहा था कि मैं राहुल सावरकर नहीं हूं, जो माफी मांगूंगा. राहुल गांधी का यह बयान बीजेपी के साथ ही शिवसेना को रास नहीं आया था. अब महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का विरोध करने के लिए नया तरीका अपनाया है. बहरहाल विपक्ष का रुख देखते हुए साफ है कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार हो सकता है. इससे पहले रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन कर इसके संकेत दे दिए थे.
रीजनल वेस्ट
मैं भी सावरकर' की टोपी पहन कर विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे फडणवीस