नागरिकता कानून के खिलाफ मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार को मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के छात्रों ने क्लास और फील्ड वर्क का बहिष्कार करने का फैसला किया. छात्रों का कहना है कि जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और नॉर्थ ईस्ट की कुछ यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की है जिसके खिलाफ वे विरोध जाहिर करेंगे. पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार की रात दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भी हिंसा भड़क उठी. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इन विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मुंबई में भी टीआईएसएस, मुंबई के छात्रों ने पढ़ाई के बहिष्कार का फैसला किया है.
रीजनल वेस्ट
नागरिकता कानून के खिलाफ मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन