YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

ट्रोलर पर भड़के फरहान, लिखा 'मैं डेविड धवन से कहूंगा वह तुम्हें धर्मांध नबंर वन में कास्ट करें

 ट्रोलर पर भड़के फरहान, लिखा 'मैं डेविड धवन से कहूंगा वह तुम्हें धर्मांध नबंर वन में कास्ट करें

 ट्रोलर पर भड़के फरहान, लिखा 'मैं डेविड धवन से कहूंगा वह तुम्हें धर्मांध नबंर वन में कास्ट करें 
    नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में सियासी घमासान छिड़ा है असको लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तो पब्लिक प्रॉपर्टी को ही नुकसान पहुंचा दिया। रविवार को दक्षिणी दिल्ली में विरोध के दौरान कई बसों को आग के हवाले कर दिया गया। जहां नागरिकता कानून को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और अन्य हस्तियों को निशाने पर ले रहे हैं। ऐसे ही एक ट्रोलर के निशाने पर अभिनेता और फिल्ममेकर फरहान अख्तर भी आ गए। एक ट्विटर यूजर ने फरहान और उनके पैरंट्स जावेद अख्तर व शबाना आजमी को टैग करते हुए लिखा, 'आप अपनी कौम तक पहुंचें, उन्हें संभालें और बताएं कि वह मेरे देश की संपत्ति को नष्ट न करे। इसके बाद अगर प्रदर्शनकारियों को पकड़े जाने पर पीटा जाए तो फिर रोना मत।'
ट्रोलर के इस ट्वीट पर फरहान गुस्से से भड़क गए और उन्होंने उसे जवाब देते हुए लिखा, 'मैं डेविड धवन से अपील करूंगा कि वह तुम्हें कट्टर या धर्मांध नबंर वन में कास्ट करें। उसके लिए तुम एकदम परफेक्ट हो।' बता दें कि यहां फरहान ने डेविड धवन का जिक्र इसलिए किया क्योंकि वह नंबर वन सीरीज की फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। वहीं नागरिकता संशोधन विधेयक पिछले हफ्ते ही लोकसभा में पास किया गया था और तभी से इसके विरोध में देशभर में जगहों-जगहों पर विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर के राज्यों और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। असम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। वहीं दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ

Related Posts