बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ यूं तो सोशल मीडिया पर कम ही नजर आती हैं, लेकिन जब भी आती हैं करोड़ों दीवानों के दिल धड़क जाते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या 2 करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके मानों खलबली ही मचा दी है। दरअसल इस तस्वीर में कैटरीना दो लड़कों के साथ बैठी दिख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा है कि 'मेरे पसंदीदा लड़के... भईया और अबीर।' इस तस्वीर ने सनसनी मचा रखी है, जिसमें कैटरीना के साथ उनके हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर और एक बच्चा है। कुल मिलाकर अब लोग यही कह रहे हैं कि जिन्होंने समझ रखा था कि कैटरीना की पसंद सलमान खान हैं ऐसा तो नहीं है, क्योंकि वो खुद ही इन दो लड़कों को अपनी पसंद बता रही हैं। इस मजाकिया अंदाज में लिया जा रहा है। इसी के साथ कैटरीना ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वो बिना मैकअप के बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। जहां तक कैटरीना की फिल्मों का सवाल है तो आनंद एल राय की फिल्म जीरो में वो नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में थे। यह अलग बात है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। यहां आपको बतला दें कि कैटरीना जल्द ही दबंग हीरो सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी एक और तस्वीर नजर आ रही है जिसमें कैटरीना कैफ घुंघराले बालों में दिखी हैं। तस्वीर में दिख सकते हैं कि उनके बगल में फूलों की माला भी लटकी हुई है। कैटरीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 'ऑन सेट 4 भारत।' इस तरह सलमान और कैटरीना की भारत 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
एंटरटेनमेंट
कैटरीना ने सोशल मीडिया पर बताया कौन हैं उनके खास