
फिल्म बाहुबली से प्रभास को जो प्रसिद्धि हासिल हुई है वह लाजवाब है। दरअसल बाहुबली तो दो साल पहले आई थी, उसके बाद प्रभास किसी दूसरी फिल्म में भी नजर नहीं आए, लेकिन उनके दीवानों की कहीं से कोई कमी नहीं हुई है। अभी भी प्रभास जहां जाते हैं फैंस उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच जाते हैं। वैसे आपको बतला दें कि प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं और फैंस हैं कि प्रभास के लिए पागल हुए जा रहे हैं। इसका एक नजारा हाल ही में एक एयरपोर्ट पर देखने को मिला। जहां प्रभास की दीवानी लड़कियों की भीड़ एकत्र हो गई और उनसे वो घिर गए। इस बीच एक फैन तो प्रभास को देख कर मानों सब कुछ भूल गई और सेल्फी लेने के साथ ही उनके गाल पर हौले से एक थप्पड़ भी रसीद कर दिया। यह सब चंद सैंकेंड में हुआ, जिसका कि प्रभास को भी अनुमान नहीं रहा इसलिए वो भी हैरान रह गए, लेकिन क्या करते क्योंकि थप्पड़ तो पड़ चुका था। अब यह अलग बात है कि प्रभास को पाकर खुश हुई फैन ने यह थप्पड़ प्यार में लगाया, इस पर प्रभास ने कोई जवाबी कार्रवाई करने की बजाय गाल को सहलाते हुए दूसरे फैन के साथ तस्वीर खिंचवाने में लग गए। प्रभास और उनकी इस चुलबुली फैन की हरकत वाला वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। यहां आपको बतला दें कि 'बाहुबली' में रोल करने के बाद प्रभास को करीब 6000 लड़कियों के शादी के ऑफर आए थे। ऐसे तमाम ऑफर को उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वो तो फिलहाल अपने कैरियर पर फोकस कर रहे हैं, इन सब काम के लिए फिलहाल फुरसत नहीं है। जहां तक उनकी अगली फिल्म साहो का सवाल है तो वह 15 अगस्त को रिलीज होगी। सुजीत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को तेलुगु, तमिल के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी जैसे स्थापित कलाकार भी नजर आएंगे।