सीजेआई बोले- आरटीआई का इस्तेमाल कई बार अपराधी ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं
भारत के जस्टिस ऑफ इंडिया एस.ए. बोबडे ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के संबंध में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार का कई बार गलत इस्तेमाल होता है। कई बार अपराधी तरीके से लोग ब्लैकमेल करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। मैं आरटीआई के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन इस संबंध में गाइडलाइंस की जरूरत है। जस्टिस बोबडे की टिप्पणी एक मामले की सुनवाई के दौरान हुई। ये जनहित याचिका सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर थी। वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के फरवरी के फैसले की पृष्ठभूमि में आरटीआई कमिश्नरों की नियुक्ति का मुद्दा याचिका में उठाया था। इस केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने ये टिप्पणी की।
नेशन लीगल
सीजेआई बोले- आरटीआई का इस्तेमाल कई बार अपराधी ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं