साल दर साल आधार पर जनवरी 2019 में सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का मासिक उत्पादन 0.9 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 5.72 करोड़ टन रहा। वर्ष 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 5.66 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। इस दौरान कोल इंडिया की कुल बिक्री 5.36 करोड़ टन से 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5.24 करोड़ टन रह गई । चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में कंपनी का उत्पादन 44.06 करोड़ टन से 6.6 फीसदी अधिक 46.96 करोड़ टन और कुल व्यापार 47.50 करोड़ टन से 4.6 फीसदी बढ़ कर 49.70 करोड़ टन रहा।