अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह बेहतरीन एक्शन फिल्म साबित होगी। फिल्म की रिलीज डेट भी आ चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही है और 2020 में ईद के खास मौके पर इसे रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने खुद ही इसकी जानकारी दी और फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस चीफ की भूमिका निभा रहे हैं और उनके फिल्मी किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी होगा। खास बात तो यह भी है कि इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल गोवा में रखा गया है। आपको याद होगा कि जब फिल्म सिंबा आई थी तभी इस फिल्म की घोषणा भी कर दी गई थी। दरअसल फिल्म सिंबा में अक्षय कुमार की झलक दिखाई दी थी और चूंकि सिंबा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला अत: समझा जा रहा है कि यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी।
एंटरटेनमेंट
सूर्यवंशी के फर्स्ट लुक के साथ ही अक्षय ने बताईं खास बातें