"मर्दानी 2" में रानी के काम की सराहना
हाल ही रिलीज हुई गोपी पुथरण निर्देशित फिल्म "मर्दानी 2" में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार निभाया हैं। बता दें कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक रानी के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ ही ट्विटर पर रानी को जमकर सराहना मिल रही है। दरअसल, यह साल 2014 में आई फिल्म "मर्दानी" का सीक्वेल है। बता दें कि शनिवार को 2,826 ट्वीट्स के साथ हैशटैगमर्दानी2 ट्रेंड में रहा। इस दौरान एक प्रशंसक ने लिखा कि, "मैंने मर्दानी2 के बारे में किसी को भी नकारात्मक समीक्षा करते हुए नहीं देखा है। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई। एक महत्वपूर्ण फिल्म को वही मिला जिसका वह हकदार है और हां, आप अभिनेता रानी मुखर्जी के बारे में तो कुछ गलत बोल ही नहीं सकते। इसे थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार है।" वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि " इस फिल्म के बारे में प्रतिक्रियाएं काफी सकारात्मक हैं। सीक्वेल पहले भाग से बेहतर है"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"मर्दानी 2" में रानी के काम की सराहना