बनारस में शूटिंग करते कैमरे में कैद हुए आलिया-रणबीर
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" के गाने की बनारस में शूटिंग करते समय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कैमरे में कैद हुए हैं। जिसे देखकर बताया जा रहा है कि गाना रेमो डिसूजा कोरियॉग्राफ़ कर रहे हैं। दरअसल, रणबीर और आलिया के साथ रेमो भी फिल्म के सेट पर टीम के साथ शामिल हुए हैं। हालांकि जुलाई में ही खबर आई थी कि बनारस के चेत सिंह किले के पास फिल्म की शूटिंग होगी और लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। बता दें कि कैमरे में कैद हुए रणबीर कपूर ने ग्रीन कलर की टी-शर्ट और लाइट ब्लू जींस के साथ जैकेट पहन रखी थी। जबकि आलिया भट्ट ने वाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ जैकेट पहना हुआ था। हाल ही में खबर आई है कि फिल्म "ब्रह्मास्त्र" को पहले क्रिसमस 2019 पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब वीएफएक्स का काम पूरा न होने पर डेट को समर 2020 पर खिसका दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि 2018 में फिल्म की बुल्गारिया में इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी। इसके बाद लंदन, न्यू यॉर्क, स्कॉटलैंड और वाराणसी और मनाली में शूटिंग हो चुकी है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बनारस में शूटिंग करते कैमरे में कैद हुए आलिया-रणबीर