सलमान की स्क्रिप्ट पर पिता को नहीं भरोसा
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान ने अपनी स्क्रिप्ट के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता और फेमस स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान मेरी स्क्रिप्ट पर कभी भरोसा नहीं करते हैं। बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने "द कपिल शर्मा शो" के लिए शूट किया है। जिसमें कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि क्या वह फिल्म की कहानी को फाइनल करने से पहले अपने पिता को स्क्रिप्ट दिखाते हैं तो इस पर सलमान खान ने कहा कि मैंने उन्हें फिल्म "दंबग 3" की पूरी स्क्रिप्ट तो नहीं सुनाई लेकिन मैंने आधी कहानी उन्हें बताई और उन्हें यह काफी हद तक पसंद आई। इसके बाद सलमान खान ने याद करते हुए कहा कि मैं मुश्किल से उनके साथ स्क्रिप्ट शेयर करता हूं क्योंकि वह मेरी स्क्रिप्ट पर कभी भरोसा नहीं करते। वह बस कहते थे कि पिटने वाली है। बता दें कि फिल्म "दबंग 3" साल 2010 में आई फिल्म "दबंग" की तीसरी किस्त है और यह 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सलमान की स्क्रिप्ट पर पिता को नहीं भरोसा