YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

"भंगड़ा पा ले" में दर्शकों को एक साथ दो अलग दशक की लव स्टोरी देखने मिलेगी

 "भंगड़ा पा ले" में दर्शकों को एक साथ दो अलग दशक की लव स्टोरी देखने मिलेगी

फ़िल्म "भंगड़ा पा ले" में दर्शकों को एक साथ दो अलग दशक की लव स्टोरी देखने मिलेगी
 फ़िल्म "भंगड़ा पा ले" की मुख्य जोड़ी सनी कौशल और रुख्शार  ढिल्लन ने अपनी रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है और दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते है, फ़िल्म में एक नहीं बल्कि दो लव स्टोरी के साथ आपका मनोरंजन किया जाएगा! सनी और रुख्शार अभिनीत फ़िल्म में एक साथ दो प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें एक कहानी आजादी से पहले की होगी और दूसरी आज के ज़माने की होगी। एक तरफ़ फ़िल्म में बीते दौर का मासूमियत से भरपूर प्यार देखने मिलेगा, वही दूसरी तरफ़ आज के ज़माने का नोकझोंक वाले प्यार के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। लेकिन दिलचस्प बात यह है। रुख्शार और सनी इस फ़िल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे है जहाँ आज़ादी से पहले सनी एक फौजी के किरदार में नज़र आएंगे जो रुखसार को अपना दिल दे बैठते है और उसे पाने की हर मुमकिन कोशिश करते है। वही, आज के दौर में दोनों एक डांस क्रू का हिस्सा है और डांस में ही उनकी दीवानगी बसती है लेकिन उनकी इस नोकझोंक में भी प्यार छुपा है जो इनकी प्रेम कहानी को अधिक रोमांचक बनाता है।
तो, नए साल की एक खट्टी-मीठी शुरुआत करने के लियर तैयार हो जाइए, क्योंकि इस फ़िल्म में दो लव स्टोरी के साथ दर्शकों को प्यार का डबल डोज़ देखने मिलेगा जो निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगी। आरएसवीपी द्वारा निर्मित, 'भांगड़ा पा ले' स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 3 जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Posts